👉 Inside Candle Strategy by Power of Stocks

Inside Candle Strategy by Power of Stocks
Inside Candle Strategy by Power of Stocks

INTRO :- अगर आप लोग हर दिन ट्रेडिंग या फिर INVESTING करने में रुचि रखते हैं तो आज आपको जो  रणनीति मिलने वाली है, उसके लिए आप इस Article के बाद  आप POWER OF STOCKS Subasish Pani  Sir को धन्यवाद देंगे क्योंकि यह Strategy वर्ल्ड फेमस तो हे ही उसके साथ  बोहोत अच्छी भी  हे हमें ट्रेंड कैप्चर कर के देती है। और आज हमको यह Strategy फ्री में सीखने को मिल रही है | तो हम  इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पड़ेंगे और NOTES  भी बनाएंगे  जी हा NOTES बनाना बोहोत जरुरी हे क्योकि इस्से हमें बोहोत मदद मिलती हे | तो एक बार छोटा सा कॉसेप्ट देख लेते हे की ये Strategy काम केसे  करती हे | आपने कई बार देखा होगा कि जब बाजार नीचे जाता है, फिर PAUSE लेता हे , फिर नीचे चला जाता है, यानी पहले बाजार नीचे गिरा, फिर रुका,  फिर जारी रखा, आज हम इसी  PAUSE  के साथ TRADE  करने जा रहे हैं। तो मान लीजिये अगर कोई स्टॉक या निफ्टी या बैंक निफ्टी 200 पॉइंट गिर जाए तो क्या होगा,  हमको एक बड़ी कैंडल दिखाई देगी, उसके बाद अगर हमको एक PAUSE दिखाई देगा, जो की अमूमन दिखाई देता हे  तो उस PAUSE के बाद अगर ब्रेकआउट होता हे तो हम TRADE  करेंगे क्योंकि यहां पर PAUSE  CANDLE बन गई है।

👉 RULES

RULES

  1. इस SETUP को हम इस्तेमाल करके  BUYING और SELLING दोनों कर सकते हे ।
  2. हमारा  Buying और  selling का जो  concept हे TRADE लेने का वो एक्जेसा रहेगा |
  3. हम इसे ATM  में  BUY  कर सकते हे, या फिर OTM  में अगर buy कर रहे हे तो अपनी RISK CAPACITY को ध्यान में रखके buy करेंगे  |
  4. FUTURES होगा तो नेट टू नेट में प्लान करेंगे।
  5. हम 15 मिनट का TIME FRAME इस्तेमाल करेंगे ,  इसे आप MODIFY कर सकते हे अपने हिसाब से लेकिन जब आपको अच्छे से आ जाये तब ।
  6.  सबसे IMPORTANT RULE 1 दिन में सिर्फ 3 TRADES ही लेंगे चाहे कुछ भी हो जाये |
Inside Candle Strategy by Power of Stocks
Inside Candle Strategy by Power of Stocks

👉 CONCEPT

CONCEPT – तो चलिए सबसे पहले बाइंग करते हे, इसका नाम ही INSIDE CANDLE  हे मतलब CANDLE  के अंदर एक और CANDLE  तो BUYING  करते वक्त हमें देखना हे की एक CANDLE  के अंदर एक छोटी  CANDLE  बननी चाहिए । इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि यह बड़ी CANDLE  है या छोटी CANDLE | हम एक accuracy  के साथ TRADE  करेंगे, इसमें एक MOTHER CANDLE  होगी और एक बेबी कैंडल होगी और हम BREAKOUT  में TRADE  प्लान  करेंगे इसमें TIMEFRAME  15  मिनट रहेगा | ध्यान रहे ट्रेडिंग में हमें LOSS  भी हो सकते  हे इसमें LOSS होगा तो छोटा सा लेकिन जब PROFIT  होगा तो वो सारे  LOSS RECOVER कर देगा | सो BASIC  सी चीज़ ये हे की बस आपके पास एक बड़ी CANDLE  के अंदर एक छोटी CANDLE  होनी चाहिये जेसा निचे फोटो में दिख रहा हे  इसके साथ हमें पिछला ट्रेंड भी देखना हे अगर BREAKOUT  TREND के साथ हो रहा हे तो यहां पर हम पूरी QUANTITY  में TRADE  ले सकते हैं | और अगर  यह  ट्रेंड  के खिलाफ जाता है तो वहा पे हम थोड़ी कम QUANTITY  में TRADE  करेंगे | इससे क्या होगा इससे हमारी ACCURACY  थोड़ी सी बढ़ जाएगी और RISK  REWARD  RATIO भी  सही रहेगा | साइडवे मार्केट में नुकसान झेलना ठीक है क्योंकि साइडवे मार्केट में हम सभी को थोडा बोहोत  नुकसान होता ही  है इसीलिए हमे SIDEWAYS  MARKET से दूर रहना चाहिये । SIDEWAYS MARKET को हम एक पल के लिए IGNORE कर सकते हे लेकिन इस SETUP को नही क्योंकि इसे IGNORE किया तो बोहोत बड़ा MOVEMENT  MISS कर देंगे | अब  हमारी MOTHER  CANDLE और  BABY CANDLE बन गई है, अब हमारी PROBLEM  यह  होगी कि ENTRY  कहां  करें और STOPLOSS कहां लगाएं , हो सकता है कि यदि MOTHER  कैंडल बहुत बड़ी है तो स्टॉप लॉस बहुत बड़ा होगा। तो आम तौर पर में क्या करता हु कि मैं  BABY CANDLE  का LOW या फिर HIGH पर STOPLOSS लगाता हु ।

👉 BUYING FULL QUANTITY

जेसा की आप फोटो में देख  सकते हे की ब्रेकआउट वही को हो रहा हे  जहा  पिछला ट्रेंड चल रहा था  तो इस केस में हमें FULL QUANTITY लेनी हे 

AD
Inside Candle Strategy by Power of Stocks
BUYING FULL QUANTITY - PUT
Inside Candle Strategy by Power of Stocks
BUYING FULL QUANTITY - CALL

👉 BUYING HALF QUANTITY

जेसा की आप फोटो में देख पा रहे हे की MOTHER CANDLE का  BREAKOUT  उपर को हो रहा हे जबकि अभी तक  ट्रेंड  निचे को चल रहा था  तो इस CASE में हमें HALF QUANTITY  में  TRADE करना हे |

AD
Inside Candle Strategy by Power of Stocks
BUYING HALF QUATITY - CALL

👉 कुछ चीज़े जो हमारी TRADING बेहतर करेंगे

Laptop:Chuwi HeroBook Pro 14.1'' 8GB RAM 256GB SSD
Chuwi HeroBook Pro 14.1'' Laptop, 8GB RAM 256GB SSD, Windows 11 Laptop, 1TB SSD Expand, Intel Celeron N4020(up to 2.8GHz),
80% - sale
FREE : FOREX TRADING FOR BEGINNERS
Forex for Beginners: How to Make Money in Forex Trading (Currency Trading Strategies)
FREE
LEARN Candlestick Pattern In 30 Minutes
Trading Chart Pattern Book and Candlestick Pattern Books | Trading Book (A6 Size Pocket Book)
80% - sale
TRADING FOR BEGINNERS
Stock Market Me Maine Zero Se 10 Crore Kaise Kamaye "स्टॉक मार्किट में मैंने 0 से 10 करोड़ कैसे कमाए" | Useful Tips to become Millionaire by Investing in Share
80% - sale

👉 Inside Candle Strategy by Power of Stocks - DISCLIMER

इस आर्टिकल में जो कुछ भी साझा किया गया है इसका केवल शैक्षिक उद्देश्य है। TRADING और INVESTING  एक रिस्की Business हे | मेरे ख्याल से हमें  सुरुआत में ट्रेडिंग कम पेसे से करनी चाहिये | और लोन लेकर कभी भी ट्रेडिंग नहीं करनी चाहिये क्योकि इन सब से हम बोहोत बड़ी मुसीबत में पड़ सकते हें | TRADING और INVESTING सिर्फ् पैसों  सी नही होती  हे  मेहनत लगती और PSYCHOLOGY सबसे एहम किरदार निभाती हे चाहें वो TRADING  हो या फिर INVESTING  दोनों में धेर्य का होना  होना बोहोत जरुरी हे इसीलिए हम आपको  कुछ भी RECOMMEND नहीं कर रहे हे | कृपया अपने जोखिम को ध्यान में रख कर ही STOCK MARKET  और  INVESTING की दुनिया में कदम रखे |

👉 ट्रेडिंग करने के लिए कुछ जरुरी सामान