INDEX
Toggle👉 5 Min Scalping Strategy || 5 Min Trading Setup

INTRO:-
नमस्कार दोस्तों स्वागत हे आपका एक और नए ट्रेडिंग सेटअप में ; इज सेट अप का नाम तो नहीं हे लेकिन काम बोहोत बड़े हे | इसको हम Buying और Selling में इस्तेमाल कर सकते हैं | इस Setup से आप फ्यूचर बाय कर सकते हैं फ्यूचर शॉट कर सकते हैं और ऑप्शन सेल कर सकते हैं ऑप्शन Buy कर सकते हैं इसमें हम 5 Min , 3Min , 1Min टाइम फ्रेम में इस्तेमाल कर सकते हे | इस सेटअप से हम इन्वेस्टिंग नही कर सकते हे | अगर हम INTRADY में ट्रेड करना कहते हे तो टाइम फ्रेम 5 , 3 मिनट और 1 Min मिनट ka time frame इस्तेमाल कर सकते हे | किसी एक सेटअप में टिके रहना बोहोत आसान लगता हे , लेकिन मेरा यकीन कीजिये ये उतना भी आसान नही हे जितना हम सोच रहे हे ये बेहद ही मुश्किल हे और सर डिसिप्लिन वाला ट्रेडर ही कर सकता हे की एक ही सेटअप को वो कम से कम तब तक फॉलो करे जब तक की वो PROFITABLE नही बन जाता हे | इस सेटअप को सिर्फ एक महिना यूज़ करके देखिये आप खुद ही आपने अकाउंट में ग्रोथ देखेंगे इसकी सिर्फ एक ही सर्त हे की इसे रेगुलर यूज़ करना हे 1 महिना लगातार और फिर मुझे बताना की आपके अकाउंट में या फिर आपके MINDSET में आपको क्या बदलाव देखने को मिला |
इस Setup में हम :- MACD , Stochastic Oscillator , Parabolic SAR Indicators इस्तेमाल करेंगे |
ACCURACY :- 70% – 80%
RISK REWARD RATIO :- 1:2
👉 5 Min Scalping Strategy:- BUYING
BUYING :-
TIME FRAME :- (5 , 3 , 1 ) MIN
COLOUR OF CANDLE :- Green
INDICATOR :- MACD , Stochastic Oscillator , Parabolic SAR Indicators . (Setting Default )
तो जब सब कुछ सेट हो गया है तो हमें बाइंग सिग्नल फाइंड कहा से करना है आइए अब वो देखते हैं |
सबसे पहले हमें तीनों इंडिकेटरस ओपन कर लेने हैं आपने चार्ट में उसके बाद उनकी सेटिंग को कुछ भी नहीं छेड़ना है डिफॉल्ट रहने देना उसके बाद सबसे पहले हम देखेंगे स्टॉकिस्ट ओसीलेटर को अगर उसमें ट्रेंड 50 के ऊपर है मतलब मिडल लाइन के ऊपर है तो यह हमारे लिए पहला सिग्नल हो गया , दूसरा सिग्नल हमें मिलेगा MACD से, MACD में 2 लाइनें होती है एक सिगनल लाइन और एक MACD लाइन वह दोनों लाइने अगर upside मतलब ऊपर की ओर क्रॉसओवर कर रही हैं तो हमें यहां से भी कन्फर्मेशन मिल जाती है लास्ट कन्फर्मेशन हम लेंगे पैराबोलिक सार से पैराबोलिक सार ग्रीन कैंडल के नीचे होना चाहिए तभी हमारे लिए एक प्रॉपर बाय सिग्नल बनता है | ध्यान रखने वाली बात यह है कि इन तीनों का कन्फर्मेशन हमें चाहिए होगा अगर एक कभी कन्फर्मेशन हमें नहीं मिलता है तो हम पोजीशन नहीं बनाएंगे स्टॉकिस्ट ओसीलेटर , MACD पैराबोलिक सार ग्रीन कैंडल के नीचे होगा तो तभी तभी हम बाई पोजीशन बनाएंगे और हमारा टारगेट रहेगा 1:2 का अमूमन इसमें हमें 1:2 आसानी से मिल जाता है और इसकी एक्यूरेसी है 70% से 80% है |
इसका एक उदहारण निचे फोटो में दिया गया हे :-

👉 5 Min Scalping Strategy - SELLING
BUYING :-
TIME FRAME :- (5 , 3 , 1 ) MIN
COLOUR OF CANDLE :- Red
INDICATOR :- MACD , Stochastic Oscillator , Parabolic SAR Indicators . (Setting Default )
तो जब सब कुछ सेट हो गया है तो हमें सेल्सिलिंग सिग्नल फाइंड कहा से करना है आइए अब वो देखते हैं |
सबसे पहले हमें तीनों इंडिकेटरस ओपन कर लेने हैं आपने चार्ट में उसके बाद उनकी सेटिंग को कुछ भी नहीं छेड़ना है डिफॉल्ट रहने देना उसके बाद सबसे पहले हम देखेंगे स्टॉकिस्ट ओसीलेटर को अगर उसमें ट्रेंड 50 के निचे है मतलब मिडल लाइन के निचे है तो यह हमारे लिए पहला सिग्नल हो गया , दूसरा सिग्नल हमें मिलेगा MACD से , MACD में 2 लाइनें होती है एक सिगनल लाइन और एक MACD लाइन वह दोनों लाइने अगर downside मतलब निचे की ओर क्रॉसओवर कर रही हैं तो हमें यहां से भी कन्फर्मेशन मिल जाता है लास्ट कन्फर्मेशन हम लेंगे पैराबोलिक सार से , पैराबोलिक सार रेड कैंडल के ऊपर होना चाहिए तभी हमारे लिए एक प्रॉपर सेल सिग्नल बनता है | ध्यान रखने वाली बात यह है कि इन तीनों का कन्फर्मेशन हमें चाहिए होगा अगर एक कभी कन्फर्मेशन हमें नहीं मिलता है तो हम सेल पोजीशन नहीं बनाएंगे स्टॉकिस्ट ओसीलेटर , MACD पैराबोलिक सार रेड कैंडल के उपर होगा तो तभी तभी हम सेल पोजीशन बनाएंगे और हमारा टारगेट रहेगा 1:2 का , अमूमन इसमें हमें 1:2 आसानी से मिल जाता है और इसकी एक्यूरेसी है 70% से 80% है |
इसका एक उदहारण निचे फोटो में दिया गया हे :-

👉 5 Min Scalping Strategy :- Disclaimer
इस आर्टिकल में जो कुछ भी साझा किया गया है इसका केवल शैक्षिक उद्देश्य है। TRADING और INVESTING एक रिस्की Business हे | मेरे ख्याल से हमें सुरुआत में ट्रेडिंग कम पेसे से करनी चाहिये | और लोन लेकर कभी भी ट्रेडिंग नहीं करनी चाहिये क्योकि इन सब से आप बोहोत बड़ी मुसीबत में पड़ सकते हें | TRADING और INVESTING सिर्फ् पैसों का खेल नही हे मेहनत लगती और PSYCHOLOGY सबसे एहम किरदार निभाती हे चाहें वो TRADING हो या फिर INVESTING दोनों में धेर्य होना बोहोत जरुरी हे इसीलिए हम आपको कुछ भी RECOMMEND नहीं कर रहे हे | कृपया अपने जोखिम को ध्यान में रख कर ही STOCK MARKET और INVESTING की दुनिया में कदम रखे |