What Is Option Greeks In Hindi ?

आप्शन ग्रीक्स  :-

आप्शन ट्रेडिंग में किसी स्ट्राइक प्राइस का भाव कम ज्यादा होता हे उसमे आप्शन ग्रीक की एहम भूमिका होती हे |

आइये जानते हे केसे  कभी कभी आपने धयान दिया होगा अगर आप कोई आप्शन खरीदते  करते हे ओर मार्किट एक ही जगह पे ओपान होक वाही पर क्लोज हो जाती हे तो आपको आपने अकाउंट में कुछ लोस दिखेगा बस यही पर परिचय होता हे आप्शन ग्रीक्स का आइये इसको एक उद्हारण  से समझते हे |

जेसे आपने एक आप्शन ख़रीदा जिसका प्रीमियम 100 रूपये था 

और उस वक्त निफ्टी का स्पॉट प्राइस  18000 हे ओर हमने खरीदा 18000 कॉल (18000ce)  का आप्शन ओर मार्किट  18000 पे ही क्लोज होती हे तो आपको कुछ लोस होगा | यहाँ पर आपको लोस हुआ हे ठिठा डीके की वजह से | haaaaaaaaaa  में जनता हु की आपको सायद समझ नही आया तो चलो इसको और भी सरल बाषा में जानते हे |

option greeks in hindi

👉 चार तरह के आप्शन ग्रीक्स |

वेसे तो आप्शन ग्रीकस बोहोत होते हे लेकिन मुख्या रूप से चार तरह के आप्शन ग्रीक्स होते हे जो हमारे काम आने वाले हे |

 
1 – थीठा (Thetha)
2 – डेल्टा (Delta )
3 – वेगा (Vega)
4 – गामा (Gamma)

👉 थीठा

👉 आप्शन ट्रेडिंग में थीठा किसे कहते हे ? What is Thetha in Option Trading ?

सबसे पहले हम जानते हे थीठा के बारे में | थीठा एक ऐसा आप्शन ग्रीक हे जो हमें हमेशा लोस ही करवाता हे ये हमें कभी भी प्रोफिट नही करवा सकता क्योकि थीठा टाइम वैल्यू को बोलते हे जो हमेशा घटता हे | आमतौर पे किसी आप्शन का प्रीमियम दो वैल्यूज को मिलके बनता हे इन्त्रिन्सिक वैल्यू (Intrinsic value ) और टाइम वैल्यू (Time value ) | intrinsic value घट और बढ सकती हे मार्किट के हिसाब से लेकीन जो टाइम वैल्यू हे वो हमेशा घटीती हे जेसे जेसे आप्शन की एक्सपायरी (expiry) पास आती हे टाइम वैल्यू घटती जाती हे और expiry के दिन ये 0 zero हो जाती हे |

 
ठिठा हमेसा option seller के पक्ष में होता हे अगर मार्किट एक डोजी कैंडल बनाती हे मतलब जहा पर मार्किट खुली वाही पर बड हो गयी  तो buyer को नुक्सान होगा और सेलर को फायदा | 
 
Option Premium = Intrinsic Value + Time Value
option greeks in hindi

👉 ठिठा की वैल्यू केसे निकाले ? How to find Thetha in Option Trading ?

जेसा की हम जानते हे आप्शन का प्रीमियम दो चीजों को मिलकर बना होता हे  Intrinsic Value और  Time Value अगर हम आप्शन के प्रीमियम से Intrinsic Value को हटा दे तो बची हुई वैल्यू  थीठा की होगी  | 

 👉  उदहारण – – – – – – 

मान लीजिये  NIFTY SPOT  18400 पे  है,

अगर हम 18200 ( IN THE MONEY ) का CALL लेते हैं जिसका प्रीमियम 400 चल रहा है ,,

 

स्ट्राइक प्राइस  – –  18200

स्पॉट  प्राइस  – –  18400

हमारा स्ट्राइक प्राइस और स्पॉट में अंतर 18400 -18200 = 200 ,

200 INTRENSIC VALUE  कहलाती हे  है प्रीमियम (PREMIUM ) में से इन्ट्रिंसिक वैल्यू को घटा देंगे तो हमारा THEETA  निकल जाएगा. 400( PREMIUM ) – 200 ( INTRENSIC VALUE ) = 200 तो ये हमारा ठिठा की वैल्यू (Time Value ) निकल के आ गयी | जो धीरे – धीरे कम होती जाती हे जेसे जेसे Expiry नजदीक आती जाती हे | 

👉 डेल्टा ​

👉 आप्शन ट्रेडिंग में डेल्टा किसे कहते है ? What Is DELTA in Option Trading ?

 
ग्रीक  डेल्टा बताता हे की किसी भी प्रीमियम (premium ) का भाव कीतनी  तेजी से बढेगा या घटेगा | आमतौर पर In The Money  (ITM ) के डेल्टा की वैल्यू सबसे ज्यादा होती हे इसीलिए अधिकतर लोग  (ITM ) आप्शन ही खरीदते हे उसके बाद At The Money (ATM ) की डेल्टा वैल्यू मीडियम होती हे और लास्ट में लास्ट में  हे Out Of The Money (OTM ) जिसकी डेल्टा वैल्यू  सबसे कम होती हे |

आइये अब उधारण से जानते हे की डेल्टा की वजह से किसी आप्शन का भाव केसे बढता या गिरता हे |

👉 उदहारण – – – – – –

 
मान लेते हे की डेल्टा की वैल्यू  0.5 हे 
 
कॉल ऑप्शन प्रीमियम प्राइस = 100 रुपए का है
अगर मार्किट ऊपर की तरफ 100 point बढ़ा 
तो आपका प्रीमियम का भाव बढ़ कर  हो जायेगा = 100 + 50 = 150 
 
DELTA  की वैल्यू   100*0.5 = 50  
 
क्यूंकि डेल्टा की वैल्यू  0.5 हे | 

👉 डेल्टा के बारे में कुछ जरुरी बाते |

👉 डेल्टा के बारे में कुछ जरुरी बाते |
👉 डेल्टा की वैल्यू 0 से 1 के बीच में होती हे |
At The Money (ATM) पर डेल्टा की वैल्यू 0.5 होती हे पर वो expiry के दी तोड़ी बोहोत बदल सकती हे लेकिन वेसे उसकी वैल्यू 0 से 1 के बीच ही रहती हे |

👉 जितना डीप In The Money (ITM) हम जाएंगे डेल्टा की वैल्यू 1 की तरफ जाएगी |

👉 जितना डीप Out of The Money (OTM) हम जाएंगे डेल्टा की वैल्यू 0 की तरफ जाएगी |

option greeks in hindi

👉 GAMA

👉 The Rate of change of DELTA is called GAMMA .

वेसे गामा और डेल्टा एक दुसरे से जुड़े हुए रहते हे | डेल्टा की वैल्यू कीतनी बढेगी उसका फेसला गामा ही करता हे आइये इसे भी जानते हे केसे |

मान लिया की गामा की वैल्यू 0.003 हे ओर डेल्टा की 0.4 हे और हमने कोई आप्शन ख़रीदा और अगर मार्किट 100 पॉइंट्स का मूवमेंट देती हे तो गामा की वैल्यू 0.3 हो जाएगी और डेल्टा 0.4 से बढ़कर 0.7 हो जायेगा |

👉 उद्धरण :- 

मान लेते हे की BANK NIFTY SPOT PRICE 40500 है,

40500 एटीएम (at the money) है, जिसका डेल्टा 0.4 हे |
40500 (ATM) का GAMMA 0.003 है.

जैसे ही BANKNIFTY 40500 से 40600 हो जायेगा तो इसका मतलब , BANKNIFTY 100 Point बढ़ जायेगा।
तो हमारा डेल्टा जो 0.4 था 0.7 हो जाएगा.

DELTA-0.4, GAMMA-0.003, BANKNIFTY में वृद्धि हुई (INCREASE) ₹100, तो 100 × 0.003 = 0.3 INCREASE IN DELTA
0.4 +0.3=0.7 (BANKNIFTY के ₹100 बढ़ने पर).

मतलब पहले जो premium Out Of The Money था अब वही प्रीमियम At The Money हो गया इसलिए delta 0.4 से बढ़ कर 0.7 हो गया हे
इसलिए हमारे premium price बढ़ जायेगा और profit होने लगेगा।

option greeks in hindi

👉 VEGA

👉 वेगा किसे कहते हे ? What  is VEGA  in Option Trading ?

 
अगर आसान सब्दो में कहू तो वेगा मार्किट की वोलाटिलिटी (volatility) को बताता हे  | जेसे मार्किट में कोई न्यूज़ आ गयी , या फिर कोई बड़ा इवेंट हो जेसे BUGET announce होने वाला हो तो मार्किट में  वोलाटिलिटी  बड़ जाती हे | जिससे आप्शन buyer को फायदा होता हे आईये  इसे आसान भाषा में समझते हे |
 

👉  उद्धरण —

 
मार्किट के वोलाटिलिटी के कारन सेलर्स का रिस्क बड़ जाता हे तो वो आप्शन का प्रीमियम बढ़ा देते हे जेसे कोई आप्शन अगर 100 रूपये 
का हे तो वो बढ़कर 130 का हो सकता हे | तो जिन लोगो ने उसे पहले से 100 रूपये में ख़रीदा हुआ हे उनको यहाँ पर अपे आप  30 रूपये का फायदा हो गया | आप्शन चैन में दिखाया गया IV को आप वेगा समझ सकते हे |
 
अगर आपको वोलाटिलिटी बढ़ी हुई दिख रही हे (20++) तो आप उस समय आप्शन सेल कर सकते हे क्योकि वोलाटिलिटी  ज्यादा देर तक बड़ नही सकती उसे कम होना ही हे | 
 
अगर आपको वोलाटिलिटी  कम  हुई दिख रही हे (9–) तो आप उस समय आप्शन buy  कर सकते हे  | वो निर्भर करता हे आपके सेटअप पर, अगर आपको कोई बाइंग सिग्नल मिल रहा हे तो आप buy कर सकते हे |
option greeks in hindi

👉 कुछ बातों का खास ध्यान दे

Expiry वाले दिन प्रीमियम तेजी से घटने लगता है , मतलब इस दिन ट्रेडिंग करना जोखिम होता है। लेकिन एक्सपायरी के दिन प्रीमियम सस्ता भी होता है।

अगर आप अभी ट्रेडिंग की शुरुआत कर रहे है तो इस बात का खास ध्यान रखे।ऑप्शन ट्रेडिंग करने के लिए टेक्निकल एनालिसिस सीखना बहुत ज़रूरी है।

स्टॉक मार्किट में पैसा बिना किसी जानकारी के न लगाए इससे आपको नुकसान झेलना पड़ सकता है।

हम जो भी ऑप्शन प्रीमियम खरीदते या बेचते है , उस प्रीमियम में जो भी बदलाव होते है वो सब ऑप्शन ग्रीक्स का ही असर होता है।

👉 What Is Option Greeks In Hindi - DISCLAIMER

इस आर्टिकल में जो कुछ भी साझा किया गया है इसका केवल शैक्षिक उद्देश्य है। TRADING और INVESTING  एक रिस्की Business हे | मेरे ख्याल से हमें  सुरुआत में ट्रेडिंग कम पेसे से करनी चाहिये | और लोन लेकर कभी भी ट्रेडिंग नहीं करनी चाहिये क्योकि इन सब से आप बोहोत बड़ी मुसीबत में पड़ सकते हें | TRADING और INVESTING सिर्फ् पैसों  का खेल नही हे मेहनत लगती और PSYCHOLOGY सबसे एहम किरदार निभाती हे चाहें वो TRADING  हो या फिर INVESTING  दोनों में धेर्य होना बोहोत जरुरी हे इसीलिए हम आपको  कुछ भी RECOMMEND नहीं कर रहे हे | कृपया अपने जोखिम को ध्यान में रख कर ही STOCK MARKET  और  INVESTING की दुनिया में कदम रखे |

👉 कुछ चीज़े जो हमारी TRADING बेहतर करेंगे

Laptop:Chuwi HeroBook Pro 14.1'' 8GB RAM 256GB SSD
Chuwi HeroBook Pro 14.1'' Laptop, 8GB RAM 256GB SSD, Windows 11 Laptop, 1TB SSD Expand, Intel Celeron N4020(up to 2.8GHz),
80% - sale
FREE : FOREX TRADING FOR BEGINNERS
Forex for Beginners: How to Make Money in Forex Trading (Currency Trading Strategies)
FREE
LEARN Candlestick Pattern In 30 Minutes
Trading Chart Pattern Book and Candlestick Pattern Books | Trading Book (A6 Size Pocket Book)
80% - sale
TRADING FOR BEGINNERS
Stock Market Me Maine Zero Se 10 Crore Kaise Kamaye "स्टॉक मार्किट में मैंने 0 से 10 करोड़ कैसे कमाए" | Useful Tips to become Millionaire by Investing in Share
80% - sale

👉 कुछ अन्य लेख जो हमारी नॉलेज बढाएंगे